मेष राशिफल 2025
साल 2025 में मेष राशि वालों का स्वास्थ्य
मेष राशि वालों, स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से साल 2025 आपके लिए मिला जुला या फिर थोड़ा सा कमजोर रह सकता है। अतः इस वर्ष स्वास्थ्य का अपेक्षाकृत अधिक ख्याल रखना जरूरी रहेगा। मेष राशिफल 2025 के अनुसार साल की शुरुआत से लेकर मार्च तक शनि आपके लाभ भाव में रहेंगे, यह अच्छी बात है लेकिन शनि की तीसरी दृष्टि कुंडली के प्रथम भाव पर रहेगी। अत: थोड़ी सी जागरूकता तो जरूरी रहेगी ही रहेगी। फिर भी मार्च तक का समय स्वास्थ्य के लिए अनुकूल रहेगा। इसके बाद शनि का गोचर द्वादश भाव में होने के कारण चंद्र कुंडली के अनुसार साढ़ेसाती की स्थिति निर्मित होगी। फलस्वरूप बाकी के समय में स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखना जरूरी रहेगा। यथा संभव तनाव मुक्त रहकर अच्छी नींद लेने की कोशिश करें। भाग दौड़ और श्रम परिश्रम भी अपने स्वास्थ्य के अनुसार करेंगे तो स्वास्थ्य अनुकूल बना रहेगा।
साल 2025 में मेष राशि वालों की शिक्षा
मेष राशि वालों, शिक्षा के दृष्टिकोण से साल 2025 आपके लिए औसत से बेहतर रह सकता है। वहीं यदि आपका स्वास्थ्य पूरी तरह से अनुकूल बना रहा और आप पूरे मनोयोग से पढ़ाई करेंगे, तो परिणाम और भी अच्छे रह सकते हैं। वैसे सामान्य तौर पर उच्च शिक्षा के कारक बृहस्पति की स्थिति मई महीने के मध्य तक अपेक्षाकृत अधिक अनुकूल रहने के कारण इस अवधि में अध्ययन का स्तर ज्यादा अच्छा रहेगा। इसके बाद का समय घर से दूर रहकर पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए तो बेहतर कहा जाएगा साथ ही साथ टूर और ट्रैवल से जुड़ी शिक्षा लेने वाले विद्यार्थी, मासकॉम या दूरसंचार आदि से जुड़े विषयों की शिक्षा लेने वाले विद्यार्थी अच्छे परिणाम प्राप्त करते रहेंगे लेकिन अन्य विद्यार्थियों को अपेक्षाकृत अधिक मेहनत करने की आवश्यकता रह सकती है।
साल 2025 में मेष राशि वालों का व्यापार
मेष राशिफल 2025 के अनुसार, व्यापार व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए भी यह वर्ष मिले-जुले परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। हालांकि साल की शुरुआत से लेकर मार्च के महीने तक व्यापार व्यवसाय में अच्छा मुनाफा होता हुआ प्रतीत हो रहा है। आप अपनी मेहनत के अनुरूप अपने व्यापार व्यवसाय को सही और अच्छी दिशा दे सकेंगे लेकिन मार्च के बाद शनि ग्रह का द्वादश भाव में जाना कुछ लोगों के लिए कठिनाई देने का काम कर सकता है। हालांकि ऐसे लोग जो अपनी जन्मभूमि या घर से दूर रहकर व्यापार व्यवसाय कर रहे हैं उन्हें तब भी संतोष परिणाम मिलते रहेंगे। विदेश में रहकर व्यापार करने वाले लोग अथवा विदेशी कंपनियों के साथ जुड़े हुए लोग भी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे लेकिन अन्य लोगों को अपेक्षाकृत कुछ कठिनाई देखने को मिल सकती है।
साल 2025 में मेष राशि वालों की नौकरी
मेष राशि वालों, नौकरी के दृष्टिकोण से इस साल की शुरुआत से लेकर मार्च तक का समय अपेक्षाकृत ज्यादा अच्छा रहेगा। वहीं बाद का समय कुछ हद तक कठिनाई देने का काम कर सकता है। हालांकि मई के बाद राहु ग्रह के गोचर की अनुकूलता तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम दिलाने का काम करेगी लेकिन शनि की स्थिति को देखते हुए अपेक्षाकृत अधिक मेहनत की आवश्यकता पड़ सकती है। जिन लोगों की नौकरी यात्रा से जुड़ी हुई है अथवा जिन्हें ऑफिस नहीं बल्कि फील्ड में रहकर काम करना पड़ता है, उन्हें उनकी मेहनत के अनुरूप परिणाम मिलते रह सकते हैं लेकिन अन्य लोगों को कुछ कठिनाई देखने को मिल सकती है। दूरसंचार विभाग, कूरियर सर्विसेज और यात्राओं से संबंधित कार्यालय में काम करने वाले नौकरीपेशा लोग मई के बाद भी अच्छे परिणाम प्राप्त करते रहेंगे लेकिन अन्य लोगों को अपेक्षाकृत अधिक मेहनत करने की आवश्यकता पड़ सकती है।
साल 2025 में मेष राशि वालों का आर्थिक पक्ष
मेष राशि वालों, आर्थिक मामले में साल 2025 एवरेज से काफी हद तक बेहतर परिणाम दे सकता है। साल की शुरुआत से लेकर मई महीने के मध्य तक धन के कारक बृहस्पति का धन भाव में होना, आर्थिक मामलों में अच्छे परिणाम दिलाने का काम करेगा। अतः धन संचय करने के मामले में आपके प्रयास सफल रहेंगे। वहीं मई के बाद बृहस्पति दूसरे भाव से अपने प्रभाव को समेट लेंगे लेकिन तीसरे भाव में जाकर वो लाभ भाव को देखेंगे। फलस्वरूप लाभ मिलता रहेगा। मई के बाद राहु का गोचर भी लाभ भाव में होने के कारण लाभ का प्रतिशत बढ़ेगा। अर्थात बचत के लिए भले ही 2025 थोड़ा सा कमजोर रहे लेकिन आमदनी की दृष्टिकोण से यह साल अच्छा बना रहेगा। इस बात की अच्छी संभावनाएं प्रतीत हो रही हैं। आप अपनी मेहनत के अनुसार अपनी आर्थिक स्थिति को बनाए रख पाएंगे।
साल 2025 में मेष राशि वालों की लव लाइफ़
मेष राशिफल 2025 के अनुसार प्रेम संबंध के मामले में साल 2025 मिले-जुले परिणाम दे सकता है। साल की शुरुआत से लेकर मार्च के महीने तक पंचम भाव पर शनि ग्रह की दृष्टि सच्चे प्रेम करने वाले लोगों को नुकसान नहीं पहुंचाएगी लेकिन अन्य लोगों को कुछ कठिनाइयां देखने को मिल सकती हैं। वहीं मई के बाद पंचम भाव में केतु का प्रभाव आपसी गलतफहमियां देने का काम कर सकता है। ऐसी स्थिति में प्रेम संबंधों में विश्वसनीयता को बनाए रखना जरूरी रहेगा। एक दूसरे के प्रति लॉयल बने रहना बहुत जरूरी रहेगा तभी आप अनुकूलता के दर्शन कर सकेंगे। अन्यथा संबंधों में कमजोरी देखने को मिल सकती है।
साल 2025 में मेष राशि वालों का विवाह व वैवाहिक जीवन
मेष राशि वालों, यदि आपकी उम्र विवाह की हो चुकी है और आप विवाह के लिए प्रयासरत भी हैं, तो यह साल इस मामले में आपके लिए मदद कर सकता है। साल की शुरुआत से लेकर मई महीने के मध्य तक दूसरे भाव का बृहस्पति पारिवारिक लोगों की संख्या में वृद्धि करवाने का काम कर सकता है। ऐसी स्थिति में विवाह के योग बन सकते हैं। वहीं मई मध्य के बाद बृहस्पति पंचम दृष्टि से सप्तम भाव को देखते हुए विवाह के योग निर्मित करेगा। वैवाहिक जीवन की बात की जाए तो इस मामले में भी साल 2025 काफी अच्छे परिणाम दे सकता है। मेष राशिफल 2025 के अनुसार आपका दांपत्य जीवन सुखमय रहने के अच्छे योग बन रहे हैं।
साल 2025 में मेष राशि वालों पारिवारिक व गृहस्थ जीवन
मेष राशि वालों, पारिवारिक मामलों में साल 2025 मिले-जुले परिणाम दे सकता है। साल की शुरुआत काफी अच्छे परिणाम देती हुई प्रतीत हो रही है। वहीं साल के दूसरे हिस्से में कुछ पारिवारिक सदस्यों के बीच अनबन देखने को मिल सकती है। इस अनबन या मनमुटाव के पीछे किसी सदस्य की बेवजह की जिद, कारण बन सकती है। ऐसे में तार्किक बात करें, व्यर्थ की जिद और विवाद से बचें, तो परिणाम बेहतर रहेंगे। वहीं गृहस्थ संबंधी मामले में यह साल मिले-जुले परिणाम दे सकता है। मेष राशिफल 2025 के अनुसार आप अपनी जरूरत और मेहनत की अनुरूप घर गृहस्ती को सजाने और संवारने का काम करेंगे। किसी बड़ी विसंगति की योग नहीं हैं बल्कि आपकी लगन, निष्ठा और पारिवारिक सदस्यों के संयुक्त प्रयास के अनुसार आपका गृहस्थ जीवन अच्छा बना रहेगा।
साल 2025 में मेष राशि वालों का भूमि, भवन, वाहन सुख
मेष राशि वालों, भूमि और भवन से संबंधित मामलों में साल 2025 एवरेज परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। यदि आपने पहले से कोई जमीन खरीद रखी है और उस पर भवन का निर्माण करवाना चाह रहे हैं तो कोशिश करके आप ऐसा कर सकेंगे। नए सिरे से किसी बड़ी उपलब्धि की योग नहीं है लेकिन यदि आप ईमानदारी के साथ किसी मामले में लगातार प्रयास करते रहेंगे तो कुछ दिनों के बाद आपका प्रयास रंग ला सकता है, यानी आप भूमि या भवन सुख प्राप्त कर सकते हैं। वाहन आदि से संबंधित मामलों में भी इस वर्ष आपको मिले जुले परिणाम मिलते हुए प्रतीत हो रहे हैं। यदि आपका पुराना वाहन सही ढंग से कम कर रहा है तो नए पर खर्च करना फिलहाल बहुत उचित नहीं रहेगा। वहीं यदि आपके पास वाहन नहीं है अथवा पुराना वाहन पूरी तरह से खराब हो चुका है तो कुछ एक्स्ट्रा कोशिश करने के बाद आप नवीन वाहन का सुख प्राप्त कर सकेंगे। अर्थात भूमि, भवन, वाहन आदि से संबंधित मामले में साल बहुत अधिक सपोर्ट करता हुआ प्रतीत नहीं हो रहा है लेकिन कोई विरोध भी नहीं करेगा। यानी कि आप अपनी मेहनत के अनुरूप परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।
साल 2025 में मेष राशि वालों के लिए उपाय
प्रत्येक शनिवार सुंदरकांड का पाठ करें।
प्रत्येक गुरुवार मंदिर में बेसन के लड्डू चढ़ाएं।
नियमित रूप से मां दुर्गा की पूजा आराधना करें और प्रत्येक तीसरे महीने कन्या भोजन करवाएं।अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
1. 2025 में मेष राशि कैसी रहेगी?
2025 में मेष राशि के जातकों को जीवन के विभिन्न मोर्चे पर अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे। इस साल आपको वाहन का सुख भी नसीब हो सकता है।
2. मेष राशि की सबसे बड़ी समस्या क्या है?
मेष राशि के जातकों की सबसे बड़ी समस्या उनके मन की चंचलता होती है।
3. मेष राशि वालों का समय कबतक खराब रहने वाला है?
29 मार्च 2025 से मेष राशि पर शनि की साढ़ेसाती शुरू हो जाएगी। 31 मई 2032 तक मेष राशि पर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव रहेगा।
As the top Jyotish in India, Pandit Acharya V Shastri ji (Best Astrologer in Delhi NCR) strongly recommends following these tips to bring the power of the moon in your favor again. Book your appointment or get assistance on call from the leading astrologer today for a more personalized analysis of your planets.