• 12004 दृश्य
  • PDF

नए साल के प्रथम दिन

नए साल 2021 New Year Eve 2021

आप सभी को नव वर्ष 2021 की हार्दिक शुभकामनाए। नए वर्ष के पहले दिन मे सबको नए साल की हार्दिक शुभकामनाए देने का एक अलग ही महत्व है। यह दिन एक अच्छा और नया करने का दिन होता है। ऐसे मे नव वर्ष पर शुभकामनाए संदेश भेजने से एक सकारात्मक एहसास होता है। जीवन मे मोटिवेशन लाता है। यह वर्ष आप सभी के जीवन मे ढेर सारी सफलता और खुशिया लेकर आये।

इस दिन विश्व मे हर किसी व्यक्ति के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण अवसर से भरा होता है। भारत के साथ -साथ विश्व के सभी देश नए साल के शुरुवात पर जश्न मानते है और प्रियजनों के साथ मिल कर इस दिन का मजा उठाते है। 

लोग इस दिन गाना गाते है,  तरह  - तरह के खेल खेलते है। शहरों की बात  तो छोड़े गांव मे भी लोग पिकनिक मनाने जाते है।31 दिसम्बर की रात के 12 बजे, नए साल से एक दिन पहले लोग जश्न मनाते है। खूब सारे पटाखे भी फोड़ते है। 

नए साल के प्रथम दिन  क्या करे क्या न करे - What to do or not to do on the first day of the new year?

लोग एक दूसरे को नव वर्ष की शुभकामनाए देते है और कुछ लोग ग्रीटिंग कार्ड देते है ,गिफ्ट देते है और साथ मिलकर पार्क या घूमने भी जाते है इस दिन हर कोई व्यक्ति जीवन मे एक नई और अच्छी शुरुवात करने की सोचते है। कुछ लोग अपने परिवार मित्रो के साथ घर मे मिलकर पार्टी करते है तो कुछ लोग बाहर घूमने जाते है। यह सब समारोह बस इसलिए होते है ताकि हम बीते हुए साल को हसते - हसते विदा कर सके और हसते - हसते ढेर सारी खुशियों , उमगों  और नयी आशाओ के साथ नए वर्ष का स्वागत कर सके।

क्या है  नव वर्ष की पौराणिक कथा और महत्व - What is the mythology and significance of the new year?

नव वर्ष को बहुत पौराणिक काल से मनाया जाता आ रहा है। यहां एक ऐसा समय होता है जब विश्व के हर क्षेत्र में खुशियां ही खुशियां दिखती है। नव वर्ष को पहली बार बेबीलोन वासियों ने सबसे लंबे समय 11  दिन के लिए मनाना शुरू किया था। क्या आपको पता है नववर्ष को चंद्रमा और सूर्य के अनुसार भी मनाया जाता है। जूलियन कैलेंडर में प्रथम बार जानने के बाद ही जनवरी एक को नव वर्ष के रूप में पूरे विश्व भर में मनाया जाने लगा। 

इस वर्ष का पहला जनवरी महीना ही वह महीना है जो आपको आपकी सफलता दिला सकता है इसलिए बिना रुके अपने लक्ष्यों पर काम करना शुरु कर दें।सफलता के रास्ते में सबसे बड़ी रुकावट हमारी सोच होती है क्योंकि काम करने के बजाए ज्यादातर समय हम सोचते ही रहते हैं जो हमारी सबसे बड़ी गलती होती है। अब सोचना बंद करें और काम शुरू करें।

नया साल एक नई शुरुआत को दर्शाता है और हमेशा आगे बढ़ने की सीख देता है। पुराने साल में हमने जो भी किया, सीखा, सफल या असफल हुए उससे सीख लेकर, एक नई उम्मीद के साथ आगे बढ़ना चाहिए।

नए साल के दिन पुरे वर्ष के दिन का अपने लिए लक्षय बनाए जैसा कि मकान बनाना,वाहन लेना, शादी करना चाहते है। कुछ लोग अपनी कमिया और बुराई को भी छोड़ना चाहते है और यह नए वर्ष मे पिछले वर्ष से नए वर्ष को अच्छा हो, यह चाहते है।पुरे साल की प्लान करते है जिसके मित्रो, परिवार जनो से, ज्योतिष  और सलाहकारों से सलाह महस्वारा करते है। यदि आपके साथ भी ऐसा होता है तो हमारे ज्योतिषयों से सलाह ले सकते है।   

Call Certified Astrologers instantly on Dial199 - India's #1 Talk to Astrologer Platform. 

Expert Live Astrologers. 100% Genuine Results.