मेरे बारे में
आचार्य नम्रता भावे जी का जन्म जामनगर (गुजरात) में हुआ था।
उन्होंने वर्ष 2009 में अखिल भारतीय वैदिक शिक्षण अवाम शिक्षण संस्थान (भारत का एक प्रमुख ज्योतिषीय संस्थान) से टैरो रीडिंग कोर्स में आचार्य किया। उन्हें आचार्य में गोल्ड मेडल से नवाजा गया। आचार्य जी को टैरो रीडिंग मैं 10 वर्ष का अनुभव है। नम्रता जी ने अपना परामर्श दिल्ली से वर्ष 2009 में शुरू किया था।
वह मानती है कि टैरो रीडिंग रामायण शास्त्र में राम सलखा की तरह एक शुद्ध भारतीय वैदिक प्रणाली है और वह मानती है कि टैरो रीडिंग के इस विषय के ज्ञान से वह लोगों के जीवन को रोशन कर सकती है। टैरो और न्यूमेरोलॉजी में ABVSPS से टैरो रीडिंग के क्षेत्र में उन्होंने अपनी योग्यता हासिल की।
वह बताती हैं कि किसी को भी अपनी समस्याओं या बढ़ने नहीं देना चाहिए और क्योकि यदि सही उपायों किये जाये तो और प्रमाणित टैरो रीडर से परामर्श करे तो हर परेशानी का हल उपायो के जरिये से संभव हो सकता है । वह टैरो रीडिंग के क्षेत्र में Delhi, India top ten tarot reader आचार्य नम्रता भावे जी को ख्याति प्राप्त है।
लाखों लोगों और प्रतिष्ठानों ने पहले ही उनके परामर्श का लाभ उठाया है। क्या आप भी अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव से गुजर रहे हैं और यह नहीं जानते कि आप अपनी समस्याओं का सामना क्यों कर रहे हैं? क्या आपको वास्तव में यह जानने की आवश्यकता है कि आपकी मेहनत व्यर्थ क्यों जा रही है? तब इंतजार न करें और आचार्य नम्रता भावे जी से तुरन्त सलाह लें, ताकि यह पता चल सके कि भविष्य वास्तव में आपके लिए क्या है।