सिंह राशिफल 2021 का अवलोकन (Singh Rashifal 2021 in Hindi)
सिंह राशि का वार्षिक राशिफल 2021 (Singh Varshik Rashifal 2021) के अनुसार, सिंह राशि के जो लोग कपड़ों का काम करते हैं, उनको थोरा उतार चढ़ाव या कहे की थोरी बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ेगा लेकिन वर्ष के मध्य में उनकी सभी प्रकार के उतार चढ़ाव और परेशानियां खत्म होने लगेंगी और जैसे-जैसे अगस्त का माह आएगा आपको और अधिक फायदा प्राप्त होने लगेगा। सिंह राशि के वो लोग जो कि विदेश में कही फंसे हुए हैं और किसिस कारन से वापस अपने देश नहीं आ पपा रहे है तो उनकी इस वर्ष अपने देश वापस आने का मौका अवश्य ही प्राप्त होगा। सरकार तंत्र से आपको मदद मिलती हुई नजर आएगी और आप अपने घर लौट कर काफी प्रसन्न होंगे। सिंह राशी के वो जातक जिनके वैवाहिक जीवन में लगातार अनबन रहती है और लगातार पति व पत्नी के बीच प्रतिदिन झगड़े होते रहते हैं, ऐसे जातकों को ऐसा एक दूसरे के ऊपर विश्वास करने के अनेक अवसर अवसर प्राप्त होंगे। यह वर्ष आपको अवश्य महसूस कराएगा कि आपके अपने विवादों की वजह से दूसरे लोग अपना आनंद लेते आ रहे हैं और यह देखकर आपको तुरंत ही समझ आयेगा कि आपको एक दूसरे की ताकत बनना है ना कि कमज़ोरी साबित करना। जो लोग नौकरी आदि करते हैं और लगातार उसी क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो नौकरी सिंह राशी वाले जातको को मालूम चलेगा कि ऑफिस में किस प्रकार के लोगों से यह घिरे हुए हैं। आपका अपना कौन-पराया कोन, ऐसा अनुभव आपको इस वर्ष होने वाला है तथा ऐसे सिंह राशी के जो जातक नौकरी बदलने का सोच रहे हैं, उनको वर्ष 2021 में आरम्भ में कोई नई नौकरी प्राप्त अवश्य ही मिल जाएगी और इसके लिए आप भगवन को धन्यवाद जरोर करेंगे।
Rashifal 2021 के इस और इशारा करता है की सिंह राशि के जातक जो कि खेल जगत से जुड़े हुए हैं या फिर जो खेल जगत में अपना करियर बना रहे हैं, उनको इस वर्ष काफी अधिक सफलता प्राप्त करने वाले है। वर्ष 2021 में यह लोग देश - विदेश में अपना नाम रोशन करते हुए नजर आएँगे । ऐसे जातक जो खेल जगत से जुड़े हुए हैं उनको आचार्य व् शास्त्री की सलाह है कि आपको इस वर्ष लगातार मेहनत करते रहना होगा और आपकी यही मेहनत आपको सफलता अवश्य ही प्राप्त होगी । 2021 में सिंह राशि वाले जातकों को लगातार अपना स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा, उनके स्वास्थ्य को लेकर बड़ी परेशानियां होती हुई नजर आ सकती हैं। वर्ष के शुरुआत में जहां कोरोना संक्रमण या वायरस जैसी बीमारी आपको परेशां कर सकती हैं तो वहीं वर्ष के मध्य भाग में दिमाग या सिर से जुड़ी हुई गंभीर बीमारी हो सकती है।
ऐसे व्यक्ति जो कि ही अपने जीवन में हर चीज से परेशान हैं और उसकी तनाव को लेकर बैठे रहते हैं तो ऐसे जातकों को आचार्य वि शास्त्री जी की सलाह है कि आपका यह तनाव आपको इस वर्ष बहुरत अधिक परेशान कर सकता है । आप यदि अपने परिवार को सुखप्रद देखना चाहते हैं और उनको बिलकुल भी परेशान नहीं करना चाहते हैं तो आपको तनाव लेना छोड़ देना होगा। दो वक्त की रोटी का जुगाड़ तो आपका हो ही जाएगा, इसलिए आपको बहुत अधिक चीजों के लिए तनाव में खुद को नहीं लाना है। मेहनत करनी है और जो मेहनत आप कर रहे हैं उसके फल भी अवश्य ही प्राप्त होंगे। वर्ष 2021 में ऐसा नहीं होगा कि आप दो वक्त की रोटी के लिए किसी के आगे हाथ फैलाते हुए नजर आए, इसलिए ज्योतिषाचार्य आचार्य वि शास्त्री कि आपको सलाह है कि तनाव और चिंता तो बिल्कुल भी ना करें। यह वर्ष आपको आपके माता पिता के पास लेकर जाएगा, आप अपने माता-पिता के नजदीक जाएंगे और उनके आशीर्वाद के दम पर एक बार फिर से वापिस से दुनिया में खड़े होते हुए नजर आएँगे। जो लोग अपना व्यापार शुरू करना चाहते हैं उनके लिए भी हमारी सलाह है कि वे माता-पिता के प्यार और आशीर्वाद से और उनकी सलाह से ही नया काम शुरू करें। माता-पिता और बड़े भाइयों की मदद से आप जो भी काम करेंगे उसमें सफल होने की उम्मीद बहुत अधिक होने वाली है।
सिंह राशि के जातक जिनकी विवाह काफी समय से नहीं हो पा रही है तो यह वर्ष विवाह करने के लित्ये काफी उत्तम वर्ष है। यदि अप शादी करना चाहते तो इस वर्ष आपकी शादी अवश्य हो जाएगी। हमारी आपको सलाह है कि आप शादी के लिए जो भी पति या पत्नी खोजें वह अपने देश का ही हो। यदि आप देश के बाहर शादी करते है तो यह आपके लिए यह नुकसानदायक साबित हो सकता है। जो जातक इस वर्ष पढ़ाई कर रहे हैं उनके लिए यह वर्ष काफी अच्छा है। आप जिस भी कक्षा में पढ़ाई कर रहे हैं जिसमें क्षेत्र की पढ़ाई कर रहे हैं उसमें आपको सफलता मिलती हुई दिखने वाली है।